गांडेय अंचल के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कोरबंधा-केनारी में बीते रविवार की देर रात्रि को चोरी की घटना घटी है, जिसको लेकर सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे के आसपास ताराटांड थाना में आवेदन दिया गया व जाँच व कार्रवाई की मांग की गई है। चोरों ने यहाँ स्थित एक घर से बीती रात 37 हजार रूपये नकद समेत हजारों रुपये की जेवरात की चोरी कर लिया।