सकलडीहा कोतवाली के तेनुवट में बीते बुधवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बेचना देवी की मौत हो गई थी तथा दो छात्राएं भी घायल हो गई थी। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने बीते गुरुवार को अपर मुख्य सचिव विद्युत विभाग को पत्र लिखकर मुवायजे की मांग की। शुक्रवार सुबह विधायक ने बताया कि बिजली व्यवस्था व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग की गई है।