ब्यौहारी के भोलहरी में एक रास्ते को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया, तभी एक शख्स महिला से बात विवाद करते हुए,उसने अपना प्राइवेट पार्ट खोल महिला को दिखा दिया जिसका वीडीओ सामने आया है। पुलिस ने विवाद मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। यह वीडीओ शनिवार दोपहर 2 बजे सामने आया है।