भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भंगही सलारपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।वहीं सभी ने कूदकर अपनी जान बचाई, इस दौरान ट्रॉली के दोनों पहिए ऊपर हो गए थे, आधे से अधिक ट्रॉली पानी में डूब गयी, बताया जा रहा महरौली निवासी 3 लोग भिनगा से सटरिंग का सामान लादकर भोजपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।