मगधी रेंज में वैवाहिक मंडप मड़वा की लकड़ी काटने गए मरदरी निवासी युवक भूपेंद्र सिंह उम्र 21वर्ष पर टाइगर ने हमला बोल दिया यह घटना तकरीबन12बजे दिन कक्ष क्रमांक आरएफ291की बताई जा रही है जिसकी सूचना पर वन अमले ने घायल युवक को ले जाकर उमरिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार जारी है साथ ही घायल के परिजन को नियमानुसार₹1000 की राशि भी दी गई है।