गौरीचक थाना क्षेत्र के बड़की सपहुऑ गांव में सोमवार को दिन में करीब 1:00 बजे बाढ के पानी में डूबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र की बड़की सपहुऑ निवासी स्व दामोदर मांझी का करीब 48 वर्षीय पुत्र राजकुमार मांझी के रूप में की गई,जो पेशे से मजदूर थे। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय