एनटीपीसी (एनएमएल )पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रोजेक्ट के बैनर आर एंड आर कॉलोनी में मशरूम कल्टीवेशन सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंखुरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना के एचओपी सुब्रत कुमार दास ने फीता काट व नारियल फोड़ कर किया ।इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सुब्रत कुमार दास ने कहा कि एनटीपीसी ने आर एंड आर कॉलोनी में निवास करने वाली सक्षम महिला ग्रुप को ।