नंदगंज थाना-क्षेत्र के इमिलियां गाँव में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार किशोहरी गाँव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध किसान बिशुनी बिंद को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों को पता चला तो वो रोते-बिलखते घटनास्थल पहुँचे और घायल वृद्ध को सैदपुर सीएचसी ले गए, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।