मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के लोमा पंचायत के वार्ड संख्या एक मुरली कोठी बस्ती में पोखर में रविवार की शाम करीब 5 बजे में डूबने से एक साथ मां और दो मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका का पहचान स्व सुशील मांझी की 20 वर्षीय पत्नी आशा देवी उसकी दो पुत्री डेढ़ साल के सरस्वती कुमारी और सात माह की राधिका कुमारी के रूप में हुई है