मंगलवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार टिहरी के गांव कुरेडा में भारी बारिश से जमीन धंस गई है। इससे 30 घरों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रधान विरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में 30 घर हैं, जिन्हें जमीन धंसने से नुकसान हुआ है। सडक धंसने के साथ-साथ घर भी धंस गए हैं। प्रधान ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन इसके बारे में MLA को जानकारी दी गई है।