तहसील मुख्याल गैरतगंज में मजदूरों को ओवरलोड वाहन से लाया-ले जाया जा रहा है। जहां प्रतिदिन मजदूरों को लोडिंग गाडिय़ों में ठूस ठूस कर ओवरलोड वाहन कर देवनगर रायसेन प्रतिदिन सुबह से ले जाया जा रहा है और शाम को छोड़ा जा रहा है। ऐसा नजारा यह यही स्थिति 29 अगस्त की शाम 5 बजे भी बनी रही। वहीं पुलिस प्रशासन का इस और तनिक भी ध्यान नहीं है। जिसके चलते कभी भी ये अनदेखी ब