सदर तहसील क्षेत्र के,राही ब्लाक के अंतर्गत,कसेहटी ग्राम के आधा दर्जन घरों में,मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते पानी भर गया है।जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए,पानी भरने की वजह से लोगों के घरों में रखा,लाखों रुपए के समान का नुकसान हो गया है।लेखपाल ने कहा है कि समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों को अवगत कराया है।और निरीक्षण के लिए टीम पहुंच रही है।डिया बायन