कुशीनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली पडरौना की टीम ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट से जुड़े गंभीर मामले में वांछित आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदन पुत्र मदन प्रसाद, निवासी नगरी, थाना कोतवाली पडरौना, जिला कुशीनगर के रूप में हुई है। आरोपी पर गंभीर मामलों में दर्ज था केस।