छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा से सटे सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से सनसनी फैल गई है। शुक्रवार शाम वन विभाग ने पुष्टि की कि बैजनपाठ, लुल्ह और मोहरसोप जंगलों में बाघ के ताज़ा पैरों के निशान मिले हैं। ग्रामीणों में इतना डर है कि लोग अब जंगल जाना बंद कर चुके हैं। चरवाहे मवेशियों को जंगल नहीं ले जा रहे और बच्चों को भी स्कूल भेजना रोक