मांझी पुलिस ने मुबारकपुर गोला तीन मुहानी के पास छापेमारी कर दो शराब तस्करों को धर दबोचा। मौके से 136 लीटर अंग्रेजी शराब और तस्करी में उपयोग होने वाली तीन मोटरसाइकिल जप्त की गई है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को मंगलवार को करीब 2:00 बजे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान ताजपुर निवासी सन्नी चौधरी तथा विकास सिंह के रूप में हुई है।