इचाक में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी सामूहिक पूजा की परंपरा एकता को मजबूत बनाती है – बटेश्वर मेहता प्रखंड के हदारी, परासी, इचाक मोड़, डूमरौन, बोंगा, बरियथ, कुरहा, करियतपुर, मांगुरा, देवकुली समेत दर्जनों गांवों में गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह आकर्षक पंडाल सजाए।