बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासीनी महिला ने एक युवक पर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर कृतपुरा गांव निवासी किशन वर्मा पुत्र जनार्दन वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में महिला ने कहा है कि शनिवार की सुबह स्कूल जा रही नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।