दोस्तपुर क्षेत्र के जजरही जमालपुर गांव में कृषि विभाग द्वारा शनिवार को 2:00 बजे किसानों को जागरूक किया गया जहां पर विभाग द्वारा सावा , रागी,ज्वार बाजरा और मोटा अनाज से संबंधित, पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया वहीं धान की फसल पर भी चर्चा की गई जिसमें धान की बालियों में मक्खियों से बचाव के लिए किसानों को मैलाथीयान का छिड़काव करने के उपाय ,बताए गए