पाली थाना क्षेत्र के सलौनी गांव में एक मकान की नींव धंसने से छत भरभरा कर गिर गई, जिससे मकान के अंदर रखा समान टूट गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। सलौनी गांव में गुरु वचन अपने पिता ब्रजकिशोर एवं पत्नी के साथ रहते हैं, शनिवार शाम को अचानक उनके मकान की नींव धंस गई। जिससे दीवार और छत भरभरा कर गिर गई, मलबे में दबकर घर में रखा गृहस्थी का समस्त सामान टूट गया।