बैरिया थाना क्षेत्र के भितहा पंचायत में छोटी नहर तथा बड़ी नहर के बीच कुछ असामाजिक तत्व के लड़कों ने शिक्षक के साथ बाईक रोक कर हाथापाई करने लगे इस संबंध में शिक्षक सोनू कुमार ने शनिवार के दोपहर करीब चार बजे बैरिया थाने में आवेदन देकर बताया है कि मेरा घर सीतामढ़ी जिला में है।