छत्तीसगढ़ के सुकमा में इंजरम स्थित 219 वीं बटालियन कैम्प में नीलेश गर्ग ने स्वयं की रायफल से स्वयं को गोली मार आत्महत्या कर ली। जवान की पत्नी पूर्णिमा ने इस घटना में पति नीलेश के दोस्त सोनल बिलैया को दोषी ठहराया जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आज बुधवार शाम 6:10 मिनट पर कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर ने जानकारी दी है।