मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है, जिसके बाद गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से1.45 मीटर यानी (145 सेंटीमीटर) ऊपर पहुंच गया है। शनिवार की संध्या 6:30 बजे के रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर 46.95 मीटर दर्ज किया गया है। इससे मोहनपुर क्षेत्र में फिर से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।