भोपाल के बिड़ला मंदिर के करीब कार ने बाइक सवार दोदोस्तों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौतहो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। जिसका इलाजअस्पताल में चल रहा है। दोनों दोस्त बुधवार की सुबह नाश्ताकर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हुए। मामले में अरेरा हिल्सपुलिस ने मर्ग का्यम कर जांच शुरू कर दी है।