छोटीसरवन कस्बे में दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित पर्युषण महापर्व का समापन रविवार को हुआ जिस पर रविवार दोपहर1बजे छोटी सरवन कस्बे में एक भव्य शोभायात्रा के साथ हर्षोल्लास पूर्वक डांडिया रास किया गया।शोभायात्रा अजीतनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरी,जिसमें अध्यक्ष मुकेश सुंदरावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु मौजूदरहे।