बहराइच के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान चेतराम के रूप में हुई है, जो हुजूरपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने टाइफाइड के मरीज का ऑपरेशन कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने मरीज की आंत का ऑपरेशन किया, जिससे उसकी आंत फट गई और उसकी मौत हो गई।