भीमपुर में किसानों द्वारा हर्षोल्लास के साथ पोला पर्व मनाया। चली आ रही परम्परा अनुसार किसानों द्वारा अपने बैलों का स्नान और उनका श्रृंगार करवाकर उन्हें आयोजित पोला प्रांगण में लेकर पहुंचे वहां सभी किसानों ने आए वृषभ राज कि विधिवत पूजा अर्चना कर चली आ रही पथा अनुसार तोरण तोड़कर बैलों को दौडाया और इस त्योहार को सम्पन्न किया ।