बेमेतरा SSP रामकृष्ण साहू ने ली जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी के मालमुंशी प्रभारी की बैठक,जहाँ थाना/चौकी में जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की नष्टीकरण हेतु माननीय न्यायालय निर्णय उपरांत जप्त मादक पदार्थ गांजा को सेंट्रल मालखाना बेमेतरा में जमा करने दिये गए निर्देश।