शुक्रवार की दोपहर ग्राम गाजीखेड़ी में खेत पर धान की निंदाई करते वक्त कटनी से आई एक महिला जीवंती बाई को सांप ने डस लिया, उसके पति भीम ने बताया वह और उनके परिवार कटनी से ग्राम गाजी खेड़ी में धान की खेत पर काम करने आए हैं काम के दौरान ही खेत पर उनकी पत्नी को सर्प ने डसा था वहीं ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार महिला का इलाज किया जा रहा है वह खतरे से बाहर है।