शुक्रवार को 6 बजे मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा सोनाड़ी में विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। ग्राम निवासी कन्हैया यादव जब लघुशंका के लिए दरवाजे पर निकले, तो अचानक अजगर को देख दहशत में आकर शोर मचाने लगे।वही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया है।