कानपुर के सत्यम त्रिवेदी ने इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह पर थाने में जूतों से पिटाई का गंभीर आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान सत्यम फफक-फफक कर रो पड़े और अपने साथ हुए अन्याय की दास्तां सुनाई। इस घटना ने यूपी पुलिस की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।