गुरुवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन और नेताओं की अन देखी के कारण कस्बा हलेना के अतिराम सागर की हालत बेहद खराब है। अतिराम सागर में क्षमता से अधिक पानी भर गया और सागर की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई।लेकिन जन प्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इसके पानी से आने वाली बदबू से आसपास के लोग काफी परेशान है।