वरीय पुलिस एसपी डॉ कुमार आशीष ने शनिवार की दोपहर 2 बजें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि विभिन्न थानों द्वारा छापामारी कर कुल 845 लीटर अवैध विदेशी एवं देशी शराब की भारी मात्रा बरामद कर 10 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया या। इस दौरान इस कारोबार में प्रयुक्त स्कॉर्पियो-01, स्कूटी-02 एवं बाइक-01 बरामद किया गया है।