झांसी के गुरसराय नगर में विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य के कारण गुरुवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पुरानी गुरसराय फीडर पर गुरसरांय मोदी लॉज व गर्ल्स कॉलेज के पास स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप नया फ्यूज बॉक्स लगाया जा रहा है। इस कारण पुरानी गुरसराय के धनाई मुहल्ला और आसपास के मोहल्लों में बिजली सप्लाई गुरुवार शाम 5:00 बजे तक बंद रहेग