मुरैना शहर में मवेशी चोरी का आतंक,महाराजपुरा रोड स्थित बांकेबिहारी गार्डन के पीछे अज्ञात चोरों ने आधी रात ऋषिकेश प्रजापति के घर से बंधी दो भैंस खोलकर ले गए।सुबह तिवरिया खाली मिलने पर हड़कंप मच गया।CCTV फुटेज में बदमाश भैंस ले जाते कैद हुए,जो सोशल मीडिया पर वायरल है।पैरों के निशान बम्बा तक मिले,पर पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया।शहरवासी दहशत में है।