लोहरदगा बीएस कॉलेज प्रांगण में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एनएसयूआई छात्र संघ की ओर से लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के राष्ट्रव्यापी अभियान “वोट चोरी हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने किया। सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति ने इसे एक प्रभावशाली पहल का रूप दिया।