चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित राजघाट चौकी के पास गर्रा पुल से शनिवार शाम दो युवतियों ने नदी में छलांग लगा दी। दोनों ने पहले अपनी चप्पलें पुल के किनारे रखीं। कुछ देर टहलने के बाद दोनों ने अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में जा चुकी थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।