हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गतगत बीती रात 26 वर्षीय शहजाद नामक एक युवक ने दुर्गा चौक के पास स्थित अपने घर में बने एक कमरे में तार का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी, घटना की जानकारी तब लगी जब रात लगभग 10 बजे मृतक की मां और उसके पिता मृतक के कमरे में पहुंचे, जहां मंजर देख दोनों के हौस उड़ गए, घबराए हुए माता पिता ने अपने बेटे को फांसी पर लटका देख नीचे उतारा