पटना मे डीलर संघ के साथ पुलिस के द्वारा की गई बर्बरता के खिलाप व अंबिका यादव के गिरफ्तारी के विरोध मे अरेराज गाँधी चौक से मुख्य चौक तक कैंडल मार्च शनिवार की शाम निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता डीलर संघ के सत्येंद्र शुक्ला ने किया।प्रेम शुक्ला,संतोष मिश्रा,संजय राम,कन्हैया प्रसाद,सोनू तिवारी,सुजीत पासवान,कृष्णा प्रसाद,मुन्ना डूबे,उपेंद्र मिश्रा आदि डीलर शामिल थे