पोषण माह अभियान के अंतर्गत मंगलवार दोपहर 3 बजे ग्राम टपरपुरा, पटपरी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 70 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पोषण, स्वास्थ्य और साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम की जानकारी जिला समन्वयक अजय यादव द्वारा दी गई है।