सिकंदरा क्षेत्र के बख्शी डेरा में रविवार की दोपहर से लापता छात्र अंशु का शव 12 किलोमीटर दूर स्थित खासबरा नहर में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर परिजनों को जानकारी दी।परिवार के लोगों ने हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।