शुक्रवार दोपहर को एक युवक शिवाजी सर्किल से नहर पुलिया के तरफ जाने वाले रोड पर अर्धनग्न होकर बैठ गया और टायर जला कर सड़क पर पार्क की गई गाड़ियों को लेकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि एक बहुमंजिला इमारत में पार्किंग होने के बाद में बिल्डिंग के लोगों की गाड़िया सड़क के दोनों किनारे पिछले लंबे समय से पार्क की जा रही है। घटना के बाद पहुंची पुलिस युवक से की समझाइश।