आज दिनांक 23 अगस्त 12:00 बजे आर्य सुगंध संस्थान दिव्यांग आश्रम द्वारा कई दिनों से बिछड़े हुए अमन नाम के एक बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया।आर्य सुगंध संस्थान में बाल कल्याण समिति बिजनौर द्वारा दो बच्चे भेजे गए थे।आर्य सुगंध संस्थान ने बड़ी मशक्कत के बाद कोतवाली देहात में इस बच्चे के माता-पिता की छानबीन कर के अमन की माँ को उसे सौंपा