गुना कैंट थाना के बिलोनिया के जंगल में 26 फरवरी 2025 को मृतक आनंद जाटव निवासी बरखेड़ा सफा थाना म्याना की नग्न लाश मिली थी। 1 सितंबर को थाना प्रभारी ने बताया, अंधे कत्ल के मामले में महिला आरोपी भारती दोहरे निवासी अमरोद को पुलिस ने तत्कालीन समय गिरफ्तार कर जेल भेजा था। महिला के फरार पति शिवराज दोहरे को 1 सितंबर को गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।