नगर निगम ऊना के वार्ड 9 के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व भाजपा महामंत्री राजकुमार पठानिया के नेतृत्व में आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर से मुलाकात कर बरसात से हुए नुकसान, नालों की सफाई व पानी निकासी की समस्याएं उठाईं। आयुक्त ने रेलवे को पत्राचार, सफाई व शीघ्र मौके का दौरा करने का आश्वासन दिया।