आष्टा में आज शुक्रवार दोपहर 1:00 किसानों ने रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया टांडा मुंडीखेड़ी सहित कई गांवो के किसान कन्नोद रोड स्थित कॉलोनी चौराहा पर एकत्रित हुए किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम नितिन कुमार टाले को ज्ञापन सोपा।