ऑनलाईन गेमिंग के चक्कर में ग्राम कायदी के 19 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के जेवर व नगदी चोरी कर लगभग 8 लाख रुपये की राशि बर्बाद कर देने एक मामला आया है। जहा इस संबंध में युवक के बड़ेपिताजी द्वारा वारासिवनी थाने की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड माँगा है।