ग्राम मुंगवानी मे बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सवार 4 लोग घायल हो गए जिनमे 2 लोगो को गंभीर चोंट आई है। घटना स्थल के पास से गुजर रहे शिक्षक बीरेश चतुर्वेदी ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी जहां डायल 112 की मदद से सभी घायलो को इलाज के लिए सा.स्वा.केंद्र अमरपुर ले जाया गया है।बताया जाता है कि पड़खुरी के इटमा गांव के युवक एक ही बाइक मे 4 लोग सवार थे।