राजस्थान का सबसे बड़ा बांध जाखम जो किसानों के लिए वरदान कहा जाता है सोमवार को छलक चुका है। बांध छलकने के बाद समस्त विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को क्षेत्रीय विधायक नगराज मीणा ने बधाई देते हुए बताया कि मेने पिछले वर्ष भी जाखम बांध स्थित हनुमान जी मंदिर के समक्ष जाखम बांध भरने की मन्नत मांगी थी। मन्नत के उपरांत बांध झलक गया था।