संभल के पावसा विकासखंड के लहर कमागर गांव में ग्रामीणों ने सफाई और विकास कार्यों को लेकर अपना विरोध जाहिर किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान ने पिछले कई सालों में कोई कार्य नहीं कराया गांव की सड़के खराब है गंदगी का अम्बर लगा है। वहीं निरीक्षण के लिए आए डीपीओ ने स्वीकार किया कि गांव में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं है कई जगह पर जल भराव की समस्या है।