रामगढ़ पंचायत समिति के नीकच पंचायत के ताज खा बास में गुरुवार को दोपहर 12 बजे जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गए।पीड़ित मुकेश ने बताया-जब वे अपनी खातेदारी वाली जमीन जोतने पहुंचे, तब दूसरे पक्ष के मौलवी कासिम,अरशद,नसरू खान और उनके परिवार के अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आए।